अहमदाबाद, कोरोना की मार से कोई अछूता नहीं बचा है भारत में. निकट में गणेश चतुर्थी पूजा है. गुजरात में प्लास्टर ओफ पेरिस से
गणेश मूर्ति तैयार करने वाले कारीगर अपने अपने प्रदेशों में कोरोना के चलते चले गये हैं.
ऐसे में राष्ट्रीय कामधेनू आयोग ने एक नायाब तरीका ढूँढ निकाला है. आयोग का कहना है कि इसबार प्लास्टर ओफ पेरिस के गणेश मूर्ति के बजाये देशी गाय के गोबर से गणेश मूर्ति बनानी चाहिए . इससे पर्यावरण में शुद्धता आयेगी, साथ ही गौसेवा भी होसकेगी. इसके साथ गौशालाओं में संबल वृद्धि भी होगी.
इनसब बातों को ध्यान में रखकर इसबार गुजरात में अनेक गौशालाओं ने गोबर गणेशजी की मूर्तियां बनानी शुरुआत की है.धीरे धीरे अन्य राज्यों में भी इसे फैलाया , लोकप्रिय बनाया जायेगा , ऐसा राष्ट्रीय कामधेनू आयोग का कहना है.