नयीदिल्ली, अंग्रेजों के जमाने से चली आरही भारतीय रेल आजकल भयंकर बीमारी हालात में है. आलम यह है कि उसके पास अपने 15 लाख कर्मचारियों, अधिकारियों को अवकाश प्राप्त पश्चात पेंशन देने को पैसे नहीं है.
कोरोना ने तो जैसे भारतीय रेलवे की कमर ही तोडदी है.50%से ज्यादा रेलवे का कारोबार ठप होगया है. रेलवे का घूमता पहिया आर्थिक दृष्टि से जाम होगया है.