कटक, कोरोना ने गरीबों, मध्यवर्गीय लोगों को ज्यादा मुसीबतों में डाला.महंगाई के बोझ तले गरीबों की कमर झुक गयी है. मध्यवर्गीय लोगों को भी बहुत परेशानी आये दिन झेलनी पड रही है. रसोईघर में जहाँ पहले सब्जियों की भरमार रहती थी. वहाँ आजकल बेशुमार महंगाई के दौर में गिनी चुनी सब्जियां गरीब, मध्यम दर्जे का आदमी खरीद पारहा है.
एक महीने में आलू के भाव में प्रति किलो 15 रुपये और प्याज किलो में 10 रुपये का इजाफा हुआ है. इससे साधारण आदमी का पूरा बजट ही बिगड़ गया है.