कटक, ओडिशा विहिप की तरफ से आज कटक के चंडी मंदिर, गडचंडी मंदिर, महानदी का पवित्र जल , तारिणी मंदिर घटगांव की पवित्र मिट्टी आदि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु भूमिपूजा के लिए भेजा गया.
उल्लेखनीय है कि आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में श्रीराम । मंदिर निर्माण हेतु भूमिपूजा का कार्यक्रम तय है.उस भूमिपूजन समारोह में पूरे देश भर से विहिप
द्वारा संग्रहित मिट्टी और जल अयोध्या भेजा जारहा है.उसी हिसाब से ओडिशा के पवित्र नदियों से पवित्र जल और विशिष्ट मंदिरों से मिट्टी अयोध्या भेजी जारही है.
यह सूचना हमें ओडिशा विहिप के संगठन मंत्री आनंद पांडे से प्राप्त हुई है. उनका कहना है कि श्रीजगन्नाथ पुरी समेत ओडिशा स्थित सभी बडे तीर्थों और पवित्र नदियों से संग्रहित मिट्टी तथा जल अयोध्या जल्द भेजा जायेगा.