कटक : नगर के प्राचीन कब्रिस्तान का नाम है कदमरसूल. कटक के बीचों बीच स्थित भी है.मुसलमानों का सबसे बडा कटक में कब्रिस्तान भी यही है.यहाँ परसों एक शव को दफनाने के मामले को लेकर कोरोना के चक्कर में बस्ती में उत्तेजना फैली थी.कल फिर 3 शव आये दफनाने
के लिए. फिर से उत्तेजना फैली इसी कोरोना काल में.यहाँ के बस्ती वालों का आरोप है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के नियमों का शव दफनाने के मामले में यहाँ नियम माना नहीं जारहा.
यहाँ शवों के दफनाने के मामले में झमेला बढता देख सिएमसि कर्मचारियों ने कब्रिस्तान के पिछे के गेट से जाकर शवों को दफनाया. उल्लेखनीय है कि कल के मरे ब्यक्तियों में एक है कोरोना जनित मौत ,दूसरी कोरोना कंटेनमेंट एरिया से आया शव.