कटक : ओडिशा की सबसे बडी और सबसे पुरानी गल्ला किराना होलसेल मंडी है कटक मालगोदाम. अंग्रेजों के जमाने से स्थापित है यह मालगोदाम. अपने स्थापना काल से कभी इसका इतना बुरा हाल नहीं हुआ ,जो आज कल कोरोना काल में चल रहा है.दिन में घंटों बैठने पर भी 40-50 ब्यापारियों से ज्यादा लोग यहाँ नहीं आते.कोरोना काल में बाहर के छोटे मोटे ब्यापारी डर के मारे यहाँ नहीं आते हैं.हर समय मालगोदाम विरान नजर आता है.
कटक के कुछेक ब्यापारियों का कहना है कि ब्यापार हो या न हो लेकिन हमें आना ही है.हमारी टाइम पास यहाँ होजाती है ,घर में पडे पडे बोर होजाते हैं,टाइम पास होनी मुश्किल होजाती है.