अखिल भारतीय अग्रवाल महिला समिति कटक ने मनाया ऑन लाइन सिंधारा उत्सव “

Advertisement
Advertisement
Click for Any Complaint Regarding This News
AAA Online Services

कटक : अखिल भारतीय अग्रवाल महिला समिति कटक शाखा द्वारा उत्कल प्रांतीय अग्रवाल महिला समिति अध्यक्ष संपत्ति मोड़ा के नेतृत्व में ऑनलाइन सिंधारा उत्सव बहुत ही उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस उत्सव का संचालन रितु अगरवाल ,रस्मी मित्तल ,ज्योति खण्डेलवाल एवं दीप्ति गुप्ता द्वारा किया गया।
इसमें कुल पैंसठ प्रतियोगियों ने सपरिवार भाग लिया, सभी भाग लेने वाले हर गेम का पूरा आनंद ले रहे थे एवं सक्रियता से भाग ले रहे थे। अग्रवाल महिला समिति के वरिष्ठ सलाहकार एवं कोषाध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल ने कहा कि हमारी सभी सखियों के साथ सिंधारा उत्सव का आनंद ही अलग था, बचपन कीयादें ताज़ा हों आयी।

ग़ौरतलब है कि हर वर्ष समिति द्वारा गीता ज्ञान मंदिर प्रांगण में जोर शोर से सिंधारा उत्सव मनाया जाता है इस वर्ष कोरोना महामारी महाकाल में सभी ने ऑनलाइन ख़ूब आनंद उठाया एवं मस्ती की।
सिंधारा एवं तीज हर वर्ष सावन के महीने में आता है जो हरियाली का प्रतीक माना जाता है महिलायें नए कपड़े पहनती है महंदी लगाती हैं झूला लगता है , पुरे वर्ष इसका इंतज़ार रहता है , उत्सव में भाग लेने वाले सभी ने कहा हम सभी आयोजन कर्ता की ओर से साधुवाद दिया गया।

इस कार्य को करने में उत्कल प्रान्तीय सचिव रितु मोड़ा , कटक शाखा की कार्यकारिणी
बिना अग्रवाल, रिधी अग्रवाल, रूपम अग्रवाल, अंजू टेकरीवाल, अलका सिंघी का सहयोग प्राप्त हुआ था।

जिन्हें पुरस्कार प्राप्त हुवे वे निम्नलिखित हैं:-

सबसे मनोरंजक परिवार पुरस्कार

गतिमान एक्सप्रेस से भी अधिक थी जिनकी गति वो हैं अलका सिंघी

फैमिली में छोटे बड़े थे लाजवाब वो हैं सुमित्रा अग्रवाल

सबसे चालू गौरव मलू

बाय हुक बाय कुक कंप्लीट द टास्क सुनीता अग्रवाल

अपनी चतुराई से जो खेलें वो हैं बर्शा चतुर्वेदी

छीना गेम में जिसने चैन वो हैं प्रमोद जैन

बजाय जमके जिसने डंका वो हैं सबिता भिमरजका

टास्क में थी जो चंगी वो हैं कनक सिंघी

तारीफे काबिल पुरस्कार

अपनी मासूमियत से बेस्ट फीमेल का बिछाया जिसने जाल वो है राखी अग्रवाल

झाड़ू पोछा किया नन्हे ने हर हाल वो है रिधि अग्रवाल

धनधान्य से पूर्ण करने वाली दादी साथिया बनाई सुंदर उषा धनावत
जिसका चोटी में लगे चेहरा फनी फनी वो है अनीता कमनी

Please Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *