कटक : आज राज्य में 1264 कोरोना पॉजिटिव पाये गये । कटक जिला में 47 पॉजिटिव पाये जाने की सूचना थी। हमने आपको यह सूचना सब से पहले दे दी थी। कटक जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इनमें से 34 कोरोना पॉजिटिव केवल कटक महानगर छेत्र से है।
अभी अभी कटक महानगर निगम ने अपनी सूचना में कहा संगरोध केंद्र से 05 पॉजिटिव पाये गये है यह सारी केस SCB हस्पताल संगरोध केंद्र से जुड़े हुए है। होम संघरोध से 21 पॉजिटिव पाये गये इसमें से 2 केस प्रिस्टिन अपार्टमेंट , मुगभंगा से , 4
केस राउसापाटणा से, 02 केस बनिया साही, डगरापडा से, 01 केस गोपालपुर मास्टर कॉलोनी से ,1 कैसे गोपालपुर पाईक साही से, 03 केस ब्रजकबाटी रॉड, न्यू कॉलोनी से , 5 केस दीवान बाजार से और 03 केस तंती साही, दीवाना बाजार से है । 8 केस स्थानीय संक्रमण के शिकार हुए है । इनमे से 1 तल तेलांगा बाजार से, 01 केस एससीबी से, 02 केस शिब वजार राउसापाटणा से, 03 केस बनिया साही डगरापड़ा से और एक कैसे मालगोदम अंचल से है ।