राज्य में आज नये कोरोना पॉजिटिव का नया रिकॉर्ड लगातार दूसरे दिन भी एक हजार से पार , कटक में 47 नए मामले

Advertisement
Advertisement
Click for Any Complaint Regarding This News
AAA Online Services

भुबनेस्वर : कोरोना का आतंक दिन व दिन राज्य में बढ़ता जा रहा है । आज एह संख्या डरेना वाला है आज एक दिन में नये मरीज़ के संख्या के भारी उछाल देखने को मिला है। आज राज्य सरकार के सूचना और लोकसंपर्क विभाग ने सूचना दी है कि 1264 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है।

इनमे से संघरोध केंद्र से 847 और लोकल 417 आक्रांत है। गंजाम जिला में सब से ज्यादा 540 पॉजिटिव पाये गये है। और खोर्धा में 137 पाए गए है। अब गंजाम जिला राज्य सरकार का सर दर्द का कारण बना हुआ है । यहां गोष्ठी संक्रमण सुरूहोना प्रतीत होता है । खोर्धा का स्वास्थ्य सेवा दिन प्रतिदिन बिड़ता हुआ नजर आ रहा है यह राज्य सरकार का होस उड़ाने बला है । वहीं दूसरी ओर कटक, गजपति,नयागढ़, रायगढ़ा और सुंदरगढ़ । हरदिन नए नए जिल्ला से कोरोन बढ़ता हुआ आंकड़ा सरकार के लिए परेशान करने बला है । दिन प्रतिदिन कोरॉना का आक्रांत का संख्या देखा कर राज्य सरकार कॉरोना से हरता हुआ नजर आ रहा है ।
आज कटक में 47, अनुगुल में 7, बालेस्वर में 9 , बरगड़ में 24,भद्रक में 30, बलांगीर में 1, बौद्ध में 2, कटक में 47, ढेंकानाल में 6,गजपति में 74 ,गंजाम में 540, जगतसिंहपुर में 4 , जाजपुर में 17 ,झारसुगुड़ा में 3, कालाहांडी में 29, केंद्रापाड़ा में 8,केन्दुझर में 25 ,खुर्धा में 137, कोरापुट में 27, मयूरभंज में 15 , नबरंगपुर में 4 , नयागढ़ में 61 , पूरी में 22, रायगढ़ा में 84, संबलपुर में 20, सुंदरगढ़ में 60 पॉजिटिव पाये गये है।आज एक दो जिला को छोड़कर बाकी सारे जिला से नए मामले देखने को मिला है । यह सूचना ओडिशा स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किया गया है

Please Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *