भुवनेश्वर, नवीन की अध्यक्षता में राज्य मंत्री परिषद की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में लिए गये फैसलों को राज्य मुख्य शासनसचिव ने अपनी प्रेसवार्ता में सूचना दी कि कोविद मुकाबले में सरकार दिन रात कार्य कर रही है.
राज्य में अभी तक 37 कोविद अस्पतालें खोली गयी हैं. इसके साथ कोरोना टेस्टिंग हेतु 90 लेब कार्य कर रही है. ओडिशा में 13796 क्वारेंटिन सेंटर कार्य कर रहे हैं.
कोरोना योद्धाओं की कोरोना जनित मृत्यु होने पर उनको समस्त रुपये क्षतिपूर्ति के तौर पर दिये जारहे हैं. राज्य में 8 कोरोना योद्बाओं की मृत्यु होचुकी है. उनके सारे रुपये दिये जायेंगे परिवार को. रिटायरमेंट बेनिफिट दी जायेगी. शव सत्कार के लिए 7500 रुपये दिये जायेंगे. सरकार स्वास्थ्य सेवा के लिये समर्पित है.