पुरी : कोरोना, लोकडाउन, शटडाउन के कारणों से पुरी में बडे बडे कार्य लटक, अटक गये थे.अब सरकार चेती है तथा सारे लटके,अटके कार्यों को पूरा करने के लिए मन बना ली है.
इन्हीं अधूरे कार्यों में एक कार्य है स्वर्गद्वार का सौंदर्यकरण .सरकार ने इसे जल्द पूरा करने का निर्णय लिया है.यहीं एक प्राचीन चिन्मयेश्वर महादेव मंदिर भी है.सरकार इसका जीर्णोद्धार करेगी. इसी जगह जगतगुरु शंकराचार्य महाराज नियमित रुप से समुद्र आरती किया करेंगे.