कटक : आज राज्य में 647 कोरोना पॉजिटिव पाये गये । कटक जिला में 84 पॉजिटिव पाये जाने की सूचना थी। हमने आपको यह सूचना सब से पहले दे दी थी। अभी अभी कटक जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इनमें से 32 कोरोना पॉजिटिव केवल कटक महानगर छेत्र से है।अभी अभी कटक महानगर निगम ने अपनी सूचना में कहा संगरोध केंद्र से 05 पॉजिटिव पाये गये है यह सारी केस SCB हस्पताल संगरोध केंद्र से जुड़ा हुआ है।
होम संघरोध से 21 पॉजिटिव पाये गये इसमें से 2 केस खान नगर से , 1 केस हरिपुर से, 01 केस गुजुरती बस्ती से, 02 केस कनिका चैक से, 02 केस राउसापाटणा से , 04 केस मन्निसाहू चौक से , 04 केस तँती साही, दीवान बाज़ार से , और 05 केस संकरपुर परिडा साही से है।5 केस स्थानीय संक्रमण के शिकार हुए है । इनमे से 1 पॉजिटिव तांती साही दीवान बाज़ार से , 1 पॉजिटिव मंगला मंदिर, भगतपुर से, 1 केस काईबंता साही नराज से , 1 केस गोपालपुर टोल गेट से और 1 केस कलीगली गणेश मंदिर से है । एक केस पेड़ संगरोध केंद्र से है ।