वाशिंगटन, अमेरिका में इसी साल राष्ट्रपति चुनाव आसन्न है.यहाँ की चुनावी ब्यवस्था में राष्ट्रपति के चुनाव में सीधे जनता वोट देती है. भारत की तरह अप्रत्यक्ष रुप से नहीं. कोरोना कारणों से राष्ट्रपति ट्रंप चुनावी दौड में पिछे चल रहे हैं,ऐसा जनमत सर्वे में निकलकर आया है.इसी सर्वे के मुताबिक ट्रंप कोरोना मुकाबले में विफल नेता साबित हुए हैं.लाखों कोरोना रोगियों की जानें वहाँ जाचुकी है. जुलाई 12 से 15 के बीच सर्वे से यह मालूम होता है कि ट्रंप को 40% वोटरों का समर्थन प्राप्त है. वहीं उनके विरोधी जो बिडेन को 55% वोटरों का समर्थन प्राप्त है.
अमेरिका में 54% वोटरों का यह मानना है कि बिडेन राष्ट्रपति बनने पर कोरोना का सफल मुकाबला कर सकेंगे. वहीं 34%वोटरों का यह मानना है कि ट्रंप कोरोना का सफल मुकाबला कर रहे हैं.अमेरिका में पिछले 2 महीनों से लगातार हिंसा बढ रही है.गोरे कालों के बीच खूनी संघर्ष बढ रहा है.ट्रंप इसे काबू करने में नाकाम साबित हुए हैं.बिडेन पर वोटरों को भरोसा है कि वे अगर चुनाव जीतते हैं तो हिंसा को काबू कर देंगे. सर्वोपरि उत्तम ब्यक्तित्व और स्वभाव के लिए भी वोटरों की पहली पसंद डेमोक्रेटिक प्रार्थी जो बिडेन हैं.