भुवनेश्वर : भुवनेश्वर, ब्रहमपुर, गंजाम, ओडिशा में पिछले तीन महीने से कोरोना मामलों में गंजाम सबसे आगे चलरहा है.गंजाम जिले में सबसे ज्यादा सूरत वापसिये आये हैं.वहाँ सबसे ज्यादा कोरोना रोगी पाये जारहे हैं. वहाँ की स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सरकार ने वहाँ कोरोना के कारगर इलाज के लिए आज से प्लाज्मा थेरेपी भी आरंभ की है.एक नयी 100 बेड वाली कोविद अस्पताल का निर्माण भी होचुका है.
आलम यह है कि ब्रहमपुर स्थित सरकारी बडी मेडिकल में रोज रोगियों की जानें जारही है.वहाँ लक्षण दिखने पर भी कोविद टेस्ट नहीं होता है.तथ्यों को सरकार, मीडिया से छिपाया जारहा है.