नयीदिल्ली, आज से नयीदिल्ली स्थित एम्स् में कोरोना पर वैक्सीन
ट्रायल शुरू. करीब 2 हजार लोगों
ने मानव ट्रायल कराने के लिए
रजिस्ट्रेशन कराया. जल्द देश को
खुश खबरी मिल सकती है.
आज राजस्थान के जयपुर स्थित
हाइकोर्ट में बागी विधायकों पर
विधानसभा स्पीकर के नोटिस पर
सुनवाई हुई.कल फिर सुनवाई होगी. सचिन पायलोट गुट विधायकों पर सदस्यता छिनने का
खतरा मंडरा रहा है.
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गेहलोट ने आज कहा कि मैं यहाँ
सब्जी, बैंगन बेचने नहीं आया हूँ.
सचिन पायलोट नकारा है,निकम्मा है.
राजस्थान सरकार ने आज से प्रदेश में सिबिआई की नोएंट्री कर
दी है.अब राजस्थान में सिबिआई को प्रवेश के पहले अनुमति लेनी
होगी.
छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषणा की है कि सरकार किसानों से गोबर
खरीदेगी. उसके लिए किसानों को
पैसा देगी. सरकार गोबर से खाद
बनायेगी. लोगों को खाद मुहैया करायेगी.