कटक, पिछले कई दिनों पहले कटक म़े कोरोना के चलते माणिक घोष बाजार लगातार मीडिया सुर्खियों में रहा. अब उसी स्थान पर कटक में पुरुणा राउसापाटना आगया है.
पुरुणा राउसापाटना क्षेत्र में कोरोना दिनों दिन बढ रहा है.
अब नये 5 कोरोना पोजिटिव वहाँ शामिल होगये हैं.
इन नये कोरोना पोजिटिव की संख्या जोडने पर वहाँ संक्रमित लोगों की संख्या 28 होजाती है. इन 28 लोगों में वहाँ डोक्टर, बैंक मेनेजर इत्यादि भी शामिल हैं.