भुबनेस्वर : कोरोना का आतंक दिन व दिन राज्य में बढ़ता जा रहा है। आज राज्य सरकार के सूचना और लोकसंपर्क विभाग ने सूचना दी है कि 736 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है।
इनमे से संघरोध केंद्र से 481 और लोकल 255 आक्रांत है। गंजाम जिला में सब से ज्यादा 247 पॉजिटिव पाये गये है। कटक में 27 , अंगुल में 22 , बालेस्वर में 33, बरगढ में 3 , भद्रक में 5, बलांगीर में 4 , बोद्ध में 8, ढेंकानाल में 1, गजपति में 39, जगतसिंहपुर में 40 , जाजपुर में 40, कालाहांडी में 2, केंद्रापाड़ा में 7, केंदुझर में 1, खुर्धा में 107, कोरापुट में 45, मलकानगिरी में 18, मयूरभंज में 12 ,नबरंगपुर में 1, नयागढ़ में 10, पूरी में 14, रायगडा 8, संबलपुर में 25, सुंदरगढ़ में 17 पॉजिटिव पाये गये है।