कटक : आज राज्य में 591 कोरोना पॉजिटिव पाये गये । कटक जिला में 38 पॉजिटिव पाये जाने की सूचना थी। हमने आपको यह सूचना सब से पहले दे दी थी। अभी अभी कटक जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इनमें से 11 कोरोना पॉजिटिव केवल कटक महानगर छेत्र से है।
कटक महानगर निगम ने अपनी सूचना में कहा कि संघरोध केंद्र से 06 पॉजिटिव पाये गये है। होम संघरोध से 03 पॉजिटिव पाये गये इसमें से 2 केस राउसापटना से है और 01 केस ओल्ड जगन्नाथ रोड , खपुरिया से है । 02 स्थानीय संक्रमण के शिकार हुए है। इनमे से 1 पॉजिटिव बक्सी बाज़ार से और 1 परेश्वर सही, जोबरा से है ।