लंदन, नयीदिल्ली, यह अब सिद्ध होगया है कि कानून के हाथ बहुत लंबे हैं.वर्षों से लंदन में भारत से भागे विजय माल्या ने आखिरकार कानून की लडाई में अपनी हार स्वीकार करली है. अब भगोड़े विजय माल्या की अक्ल ठिकाने भी आगयी है.तभी तो उसने लंदन से अपने वकील के जरिए से संदेश भेजा है कि वह अब 9 हजार करोड़ जो बैंकों से उसने लूटा है,उसकी एवज में 13960 करोड़ रुपया वापस लौटना चाहता है.मामला रफादफा करने के लिए माल्या ने इसके पहले जितने भी प्रस्ताव भेजे, यह उन सबसे बडा प्रस्ताव है.लेकिन भारत के सोलिसिटर जेनरल तुषार मेहता का कहना है कि माल्या इसके पहले भी बहुत बार प्रस्ताव भेज चुका है,उसको चाहिए कि पहले पैसा भेजे, केवल प्रस्ताव नहीं.
विजय माल्या ः ठगी 9 हजार करोड़ की ,लोन वापसी ओफर 13960 करोड़
Click for Any Complaint Regarding This News
AAA Online Services