कटक : ओडिशा में कोरोना में कटक ने तीसरा स्थान हासिल कर लिया है.ऐसे में प्रशासन के लिए कटक में कोरोना महामारी को रोकना बडा मुश्किल एवं जोखिम भरा कार्य लगता है.अतः प्रशासन ने कोरोना फैलाव को शहर में कम करने के लिए, रोकने के लिए कई बंदिशें लगायी हैं.प्रशासन इन बंदिशों का बडी सख्ती के साथ पालन करवायेगा. इन सख्ती में है बिना अनुमति के वाहन चलने पर गिरफ्तारी संभव. सामाजिक दूरता के नियमों को भंग करने पर तीन गुना जुर्माना भरना होगा.शहर में नियुक्त 105 पुलिस अधिकारी और 5 प्लाटून पुलिस फोर्स सब पर तेज निगरानी रखेगी.
कटक के 5 प्रवेश मार्ग सिल 16 प्लाटून फोर्स,105 पुलिस अधिकारी ड्यूटी में
Click for Any Complaint Regarding This News
AAA Online Services