भुबनेस्वर : कोरोना का आतंक दिन व दिन राज्य में बढ़ता जा रहा है। आज राज्य सरकार के सूचना और लोकसंपर्क विभाग ने सूचना दी है कि 718 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। इनमे से संघरोध केंद्र से 479 और लोकल 239 आक्रांत है। गंजाम जिला में सब से ज्यादा 231 पॉजिटिव पाये गये है। और खोर्धा में 150, कटक में 32, अंगुल में 9 , बालेस्वर में 9 , बरगड़ में 4,भद्रक में 10, कटक में 32, ढेंकानाल में 6, गजपति में 21,गंजाम में 231, जगतसिंहपुर में 16 , झारसुगुदा में 24, कंधमाल में 7 , केंद्रापाड़ा में 4, केंदुझर में 28, खुर्धा में 150, कोरापुट में 27, मलकानगिरी में 54, मयूरभंज में 22 , नबरंगपुर में 1,नयागढ़ में 13, पूरी में 9, रायगडा 19, संबलपुर में 7, सोनपुर में 5, सुंदरगढ़ में 10 पॉजिटिव पाये गये है।
ODISHA COVID UPDATES : राज्य में आज 718 नये कोरोना पॉजिटिव, कटक में 32
Click for Any Complaint Regarding This News
AAA Online Services