मुंबई, उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया है कि बंबे हाइकोर्ट के प्रत्येक जज को हरसाल चश्मे के लिए 50 हजार मिला करेंगे.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के इस फैसले में 50 हजार रुपये चश्मे के लिए जो जजों को मिलेंगे, उसमें जजों के परिवार वाले भी शामिल हैं, अर्थात जजों के परिवार के सदस्य भी इस 50 हजार रुपयों में हरसाल अब नया चश्मा बना सकते हैं.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार के पास जजों को चश्मे के बाबद 50 हजार देने का प्रस्ताव पिछले 6 महीनों से लंबित था, जो अब पारित हुआ.