जगतपुर, कटक, स्थानीय अन्नपूर्णा गौशाला की संचालन समिति की एक बैठक गौशाला परिसर में आयोजित हुई. बैठक में परिसर स्थित कार्य प्रगति पर विचार किया गया. गौशाला की उन्नति हेतु सदस्यों ने अच्छे सुझाव सुझाये.
बैठक में उपस्थित थे सभापति श्याम सुंदर गुप्ता, कार्यकारी सभापति नन्द किशोर जोशी. उपसभापति सज्जन अग्रवाल, सचिव सुशील सीकरीया, सह सचिव पवन धानुका, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल .
बैठक में मार्गदर्शन किये ओडिशा विश्व हिंदू परिषद पूर्व प्रांत के संगठन सचिव आनंद पांडे . विशेष उपस्थिति रही सलाहकार सत्य नारायण भरालेवाला और इंजीनियर भीमसेन लाल की. कर्मठ कार्यकर्ता और सहसचिव
संजय अग्रवाल ने सभा के अंत में सभी को धन्यवाद अर्पण किया.