कटक, अभी हाल फिलहाल में कोरोना का बहाना बना कर पुरी कलेक्टर ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है कि पुरी जिले के बाहर लोगों को शवदाह के लिए स्वर्गद्वार आना मना है. इसी को एक एनजीओ ने ओडिशा हाइकोर्ट में चैलेंज किया है कि पुरी कलेक्टर ने गलत नोटिफिकेशन जारी कर मानवाधिकार का उल्लंघन किया है.
अतः उक्त फांउडेशन की तरफ से हाइकोर्ट में प्रार्थना की गयी है कि ओडिशा भर के इच्छुक ब्यक्तियों को शवदाह करने के लिए पुरी स्वर्गद्वार जाने की अनुमति दी जाये. उल्लेखनीय है कि पुरी धाम चार धामों में से एक है,अतःअनेक हिंदुओं की इच्छा रहती है कि उनके स्वजन का अंतिम संस्कार पुरी स्थित स्वर्गद्वार में हो.