भुवनेश्वर, सिबिएसइ परीक्षा के 12 वीं के नतीजे घोषित होगये हैं. देश भर में उत्तीर्ण हुए हैं 88•78%,वहीं ओडिशा में उत्तीर्ण हुए हैं 89•02%.
सिबिएसइ के भुवनेश्वर रिजियन में उत्तीर्ण हुए हैं 91•96% .आनंद की बात यह है कि छात्राओं की उत्तीर्णता छात्रों के मुकाबले 5•96% ज्यादा है.