राँची, अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नव निर्वाचित अध्यक्ष बने विशिष्ट समाजसेवी, उद्दोगपति श्री गोवर्द्धन प्रसाद गाडोदिया.
समाज को आशा है इनके कार्यकाल में मारवाड़ी समाज सेवा के अखिल भारतीय स्तर पर नये कीर्तिमान स्थापित करेगा. समाज को नयी उर्जा, नयी दिशा मिलेगी.

क्रांति ओडिशा परिवार की ओर से इनको ढेर सारी बधाई. गौरतलब है कि गाडोदिया जी का अति निकट का संबंध एतिहासिक नगरी कटक से भी है. कोलेजछक स्थित समाजसेवी, कटक मारवाडी समाज के उपसभापति
श्री पवन कुमार लाडसरीया के ये सगे मामाजी हैं.
आशा एवं विश्वास है कि गाडोदिया जी के मार्गदर्शन में कटक शाखा, उत्कल प्रांत की सभी शाखाएं गौसेवा, मानवसेवा क्षेत्र में नयी उँचाइयों को छूयेगी.