जयपुर, नयीदिल्ली, राजस्थान राजनीति में पल पल रंग बदलते जारहे हैं. आज सुबह अशोक गेहलोट ने कांग्रेसी विधायकों की एक बैठक अपने घर पर आयोजित की थी.इस बैठक में 90 विधायक करीब मौजूद थे. सचिन पायलोट खेमे के लोग ज्यादा नहीं दिखे बैठक में.कल सचिन पायलोट सुबह 10 बजे बैठक में शामिल होते हैं या नहीं, देखना शेष है.
कल सुबह की बैठक में ताजा स्थिति की जानकारी मिल जायेगी. कल सारी बातें स्पष्ट होजायेगी. आज दिन भर दिल्ली में राजस्थान सियासत को लेकर काफी गहमागहमी रही.