कटक, कोरोना संकट काल में कोरोना गिरगिट की तरह अपना रंग बदल रहा है.नये नये लक्षणों के साथ कोरोना मनुष्यों पर आक्रमण कर रहा है. इससे अछूते आजकल कोई नहीं रह सकते. अभी फिलहाल एक डोक्टर ने स्वस्थता लाभ पश्चात मेडिकल में ड्यूटी जोयन की , आते ही उनमें फिर से कोरोना लक्षण देखे गये,जाँच करने पर पता चला कि डोक्टर साहब कोरोना पोजिटिव हैं.
कोरोना का आलम यह है कि एससिबि मेडिकल में कोरोना जाँच करने वाले डोक्टर को भी कोरोना ने पोजिटिव कर दिया है.