कटक कोरोना अपडेट्स
पुराने राउसापाटना क्षेत्र में 5 नये कोरोना पोजिटिव पाये गये वार्ड नंबर 27 के अंतर्गत.
अतः प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन की घोषणा कर दी है. यह कार्यवाही प्रशासन ने जन स्वार्थ को देखते हुए, कोरोना प्रसार को
रोकने के उद्देश्य से की है.
स्थानीय वासियों से प्रशासन ने अपील की है कि आप घर में ही रहें, सुरक्षित रहें, जरूरत की सभी वस्तुओं को आप के पास पहुंचा दिया जायेगा. इस तरह पुराना राउसापाटना कंटेनमेंट जोन घोषित होगया है.