पोलसरा, गंजाम, सरपंच का बेटा और नाएब सरपंच ने गांव को नेतृत्व प्रदान किया एक मंदिर प्रतिष्ठा उत्सव में . एक सप्ताह तक गांव में मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव खूब धूम धाम से चला. कलशयात्रा भी निकली थी. कोविद 19 के नियमों की सरेआम धज्जियां उडायी गयी. सैंकडों लोगों का हमेशा जमावड़ा रहा, मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव में.
ऐसे में जब प्रशासन को खबर मिली कि मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव में सैंकड़ों की संख्या में गांव में लोग इकट्ठे हैं.तब पुलिस समेत सरकारी अधिकारी गांव पहुंचे. गांव में लोग यज्ञ में और मंदिर प्रतिष्ठा में रमे हुए थे. प्रशासन ने तुरंत आदेश दिया पुलिस को गिरफ्तारी के लिए. नाएब सरपंच समेत 11 गिरफ्तार हुए .नाएब सरपंच बरखास्त भी हुएः चौबेजी गये थे छबेजी बनने ,दुबेजी बनकर घर आये