भुबनेस्वर : कोरोना का आतंक दिन व दिन राज्य में बढ़ता जा रहा है। आज राज्य सरकार के सूचना और लोकसंपर्क विभाग ने सूचना दी है कि 595 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है।
इनमे से संघरोध केंद्र से 394 और लोकल 201आक्रांत है। गंजाम जिला में सब से ज्यादा 230 पॉजिटिव पाये गये है। कटक में 11 , बालेस्वर में 11, गजपति में 20, भद्रक में 11, बलांगीर में 1, जगतसिंहपुर में 5, जाजपुर में 97, कालाहांडी में 4, केंद्रापाड़ा में 2, केंदुझर में 3, खुर्धा में 76, कोरापुट में 44, मलकानगिरी में 36, मयूरभंज में 14, नयागढ़ में 5, पूरी में 10, रायगड़ा में 2, संबलपुर में 2, और सुंदरगढ़ में 8 पॉजिटिव पाये गये है।