कटक, कल देश भर में आइसिएससि बोर्ड परीक्षा का नतीजा आया. नतीजे में कटक टोपर हुई दसवीं में खुशी अग्रवाल.खुशी ने परीक्षा में 98•5% मार्क रखे हैं .आगे खुशी का इरादा है. मुंबई में आइआइटी पढने की.
उल्लेखनीय है कि खुशी अग्रवाल कटक के ब्यापारी संजय अग्रवाल और गृहिणी पूनम अग्रवाल की बेटी है. परीक्षा के लिए खुशी रोज 4 से 5 घंटा पढा करती थी.
बेटी खुशी को क्रांति ओडिशा परिवार की ओर से ढेर सारी बधाई. हमारी कामना है कि खुशी की आने वाली जिन्दगी में खुशियां ही खुशियां हो.
खुशी अग्रवाल महेंद्र फार्मा के संजय अग्रवाल की सुपुत्री है.फिरंगी बजार में इनका निवास स्थान है.दुकान माणिक घोष बजार में है.