नाउगाँ, जगतसिंहपुर, देवी नदी में एक महिला डूबती हुई पानी के बहाव में बहे जारही थी.अचानक एक युवक जटाधारी नायक की नजर उस डूबती महिला पर पडी. उस युवक ने डूबती महिला को बचाने के लिए तुरंत नदी में छलाँग लगायी और महिला को बचाने के चक्कर में युवक को डेढ किलोमीटर नदी में तैरना पडा.
अंत में युवक ने डूबती महिला को बचाने में कामयाबी हासिल की . किनारे पहुंच गांव वालों को खबर दीगयी, गांव वाले बडी संख्या में पहुंचे, सभी ने युवक के साहसिक कार्य की प्रशंसा की.