बंदुक की नोंक पर ब्यापारी नरेश अग्रवाल का किडनैप : संबलपुर में तहलका
संबलपुर, झारसुगुड़ा संबलपुर बिजु एक्सप्रेस वे के शासन निकट से जाने पहचाने ब्यापारी नरेश अग्रवाल को बदमाशों ने अगुवा कर लिया था. नरेश अग्रवाल अपनी एक नयी ली हुई जगह पर बांउड्री लगवाने के काम को देखरेख के लिए कार द्वारा पहुंचे थे जगह पर. कार में ड्राइवर भी सवार था. कुछ ही देर में वहां एक ओर कार में तीन ब्यक्ति आकर पहुंचे. उन्हीं में से 2 युवाओं ने नरेश अग्रवाल को बंदूक दिखा भयभीत किया और अपने संग में जाने के लिए मजबूर किया.
ये सारा नजारा नरेश अग्रवाल के ड्राइवर ने अपनी आँखों से देखा. उसने स्वामी भक्ति दिखाते हुए तुरंत नरेश के बेटे को फोन किया. नरेश के बेटे ने भी तुरंत पुलिस को खबर दी. पुलिस भी तुरंत हरकत में आयी. उसने संबलपुर के सारे मार्गों को अवरुद्ध कर सघन तलाशी अभियान चलाया. अंत में निराश होकर बदमाशों ने नरेश अग्रवाल को 12 घंटे पश्चात रात्रि के अंधेरे में चलती गाडी से फेंक दिया.
उल्लेखनीय है कि नरेश अग्रवाल की संबलपुर में स्टिल एंड स्टिल नाम से एक लोहे की दुकान है. ये संबलपुर के अंइठापालि थाना क्षेत्र के बरेइपालि के हैं. इनकी उम्र 63 साल है.