कटक : आज राज्य में 577 कोरोना पॉजिटिव पाये गये । कटक जिला में 14 पॉजिटिव पाये जाने की सूचना थी। हमने आपको यह सूचना सब से पहले दे दी थी। अभी अभी कटक जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इनमें से 11 कोरोना पॉजिटिव केवल कटक महानगर छेत्र से है।
कटक महानगर निगम ने अपनी सूचना में कहा कि संघरोध केंद्र से 4 पॉजिटिव पाये गये है। 69, 45, 35, 24 वर्सिय पुरुष। 3 लोकल पॉजिटिव पाये गये। 26 वर्सिय महिला सीडीए -7 । 38 वर्सिय पुरुष जगतपुर। 31 वर्सिय पुरुष सीडीए-9। होम संघरोध में शांति विहार, कनिका रॉड से 32, 57 वर्सिय महिला और 4, 32 वर्सिय पुरुष पॉजिटिव पाये गये है।