रोम, इटली के रोम शहर में अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला. वहाँ कुंवारियों ने अपनी एक सूत्री माँग सरकार से मनवाने के लिए प्रसिद्ध ट्रेभि फाँउडेशन पहुंच कर जोर जोर से नारा बाजी करने लगी , उनकी सरकार से एक ही माँग है कि लोकडाउन के चक्कर में हम कई महीनों से कुँवारी रह गयी हैं, सो सरकार को चाहिए हमारी शादी के लिए अनुमति प्रदान करें. ये कुँवारी युवतियां बडी संख्या में सफेद ड्रेस पहन, सफेद छाता पकड ट्रेभि फांउडेशन पहुंच प्रदर्शन कीं.
उल्लेखनीय है कि कोरोना के चक्कर में इटली में लाखों ब्यक्ति कोरोना पीडित हैं, हजारों मर भी गये हैं.इसी कारण से वहाँ की सरकार ने अनेक कार्यक्रम पर बंदिश लगा रखी है,जिसमें शादी पर फिलहाल पाबंदी है.कुंवारी युवतियां इसी को विरोध कर रही हैं सामूहिक रुप से सडक पर आकर.