मुजफ्राबाद, श्रीनगर, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आजकल काफी टेंशन चल रहा है. चीन वहां आजकल भारी निर्माण कर रहा है, अपनी कंपनियों की तरफ से नदियों पर पुल बना रहा है. सिंचाई के लिए नदियों पर बाँध बना कर नहरों का काम तेजी से चीनी कंपनियां बना रही हैं. पानी पाकिस्तानी पंजाब में पहुंचाने की योजना चल रही है.
एक हजार करोड़ से ज्यादा की योजना चल रही है.इस परियोजना में स्थानीय इलाके या स्थानीय लोगों का कुछ भी भला होने वाला नहीं है, केवल उनकी जमीन और पानी का इस्तेमाल हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि यह चीन की एक बडी परियोजना का हिस्सा है, जिसका नाम है बोर्डर रोड इनिसिएटिव. इस कार्यक्रम को पिओके की जनता ने एक बडे जुलूस के माध्यम से घोर विरोध किया है.उक्त जुलूस में खुलेआम पाकिस्तान चीन के विरोध में नारे लगे.