कटक, नयाबजार में गौशाला के पास एक निजी अस्पताल में रोज बंगाल से रोगी आजकल आरहे हैं.इनके बडी संख्या में आने पर
स्थानीय लोगों में कोरोना भय ब्याप गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये लोग कोलकाता छोडकर कटक क्यों आरहे हैं,इनके आने से हमें कोरोना का खतरा है. अतः इनका आना बंद किया जाये.
अस्पताल के पास हंगामा खडा किये, पुलिस आकर सबको समझायी, मामले को रफा दफा की. यहाँ मजे की बात यह है कि इस अस्पताल के 6 मालिक हैं. एक भी मालिक कोरोना डर से आनहीं रहा.केवल स्टाफ भरोसे अस्पताल चल रही है.