ओडिशा में नये 527 कोरोना रोगी चिन्हित हुए. अब ओडिशा में कोरोना रोगियों की संख्या पहुंची10674 .
अनुगुल में १, बालेश्वर में २६, बारगढ़ में १, भद्रक में २, बलांगीर में २१, कटक में १७, धेनकनाल में १, गजपति में ३, गंजाम में २१५, जगतसिंहपुर में ४, जाजपुर में २५, झारसुगुड़ा में ४, केंद्रापाड़ा में ५, केउनझर में ७, खुर्धा में ५०, कोरापुट में ६, मल्कानगिरी में ३, मयूरभंज में १०, नबरंगपुर में ३, नयागढ़ में १८, नुआपाड़ा में ४, पुरी में १६ और रायगड़ा में १ मामले सामने आए।