भुवनेश्वर, बढती वाहनों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सरकार गंभीरता से विचार कर रही है कटक -भुवनेश्वर नेशनल हाइवे पर सिंगापुर स्टाइल में लेन ड्राइविंग के लिए. इस संबंध में सरकार के पास प्रस्ताव विचाराधीन है.इस प्रस्ताव को अनुमोदन मिलने से एक ब्यक्ति जल्द अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचेगा एवं दुर्घटना में भी कमी आयेगी. यह ब्यवस्था सिंगापुर में बहुत पहले से प्रचलित है.
इसके मुताबिक चालक लेन के निर्धारित वेग को उल्लंघन करने पर उसका चालान कटेगा. दोचकिया वाहन सबसे बांये 50 किलोमीटर वेग से चलेंगे. बीच की लेन में चार चकिया ट्रक चलेंगे 65 री लेन दाहीने लेन में चार पहिये वाली कार,एसयूवी चलेंगी 80 किलोमीटर वेग से.
सरकार के पास प्रस्ताव में कहा गया है कि निर्धारित स्पीड से कम या अधिक होने पर चालक को जुर्माना देना होगा, चालान कटेगा.