चेन्नई, कोरोना मामले में तामिलनाडु के एक जगह पर एक दुकानदार परिवार के बाप बेटे को पुलिस ने पकड बंद करदिया हाजत में. बाप बेटे का अपराध यही था कि बेचारे परिवार चलाने के लिए गांव में एक छोटी दुकान चलाते थे.लोकडाउन में दुकान खुली थी.
पुलिस आयी दोनों बाप बेटे को पकड थाने लेआयी. थाने में रातभर बापबेटे की पुलिस वाले बेरहमी से पिटाई करते रहे. अंत में दोनों ने दम तोड दिया. पूरे राज्य में हायतौबा मचा. सरकार हरकत में आयी.
सरकार ने तुरंत अपराधी पुलिस वालों को जेल की सलाखों के पिछे भेजा. अपराधी पुलिस वालों को देखते ही , जेल के अंदर कैदियों के हौसले बुलंद हुए. खूब भयंकर पिटाई हुई पुलिस की कैदियों द्वारा.