चीन की कलाकारी

Advertisement
Advertisement
Click for Any Complaint Regarding This News
AAA Online Services

चीन की विस्तारवादी ओर सुपर पावर बनने की महत्वाकांक्षा ने पूरी दुनिया को युद्ध के मुहाने पर खड़ा कर दिया है । चीन का भारत से सीमा विवाद साउथ चाईना सी में जापान फिलीपीन्स वियतनाम के समुद्र पर अपने अधिकार जमाना वन चाइना पोलिसी के तहत ताइवान को धमका कर उस पर कब्ज़ा जमाने की कोशिश हांगकांग की सवययता खत्म करना । यूरोप ओर अमेरिका को अर्थविहीन करने के लिए करोना वायरस का इस्तेमाल करना ।

यह उसकी दुष्टता दर्शाता है उसकी चाल यह है कि पहले वायरस फैलाकर पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को अर्थविहीन कर के अपने विस्तारवाद के कार्यक्रम को सफल बनाना।वह यह चहाता की वायरस उन देशों में ज्यादा फैलना जो अर्थिक ओर सैन्य समंपन है जिनसे उसे ज्यादा खतरा है ताकि दुनिया करोना को सम्भालने लगें ओर वह साउथ चाईना सी पर कब्ज़ा कर ले ।
आप को बताना चाहता हूं कि साउथ चाईना सी अर्थिक दृष्टि से यह अति व्यस्त समुद्री रास्ता है जिसे प्रति वर्ष
कम से कम $ 3 ट्रिलियन का माल ढोया जाता है प्राकृति संपत्ति के हिसाब से इस क्षेत्र में लगभग 1.2 किमी³ (7.7 बिलियन बैरल) का तेल भंडार है, जिसका कुल अनुमान 4.5 किमी³ (28 बिलियन बैरल) है। प्राकृतिक गैस के भंडार का अनुमान लगभग 7,500 वर्ग किमी (266 ट्रिलियन क्यूबिक फीट) है।

पूरे विश्व की समुद्री जैव विविधता का एक तिहाई हिस्सा रखता है, जिससे यह इको सिस्टम के लिए बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है अगर वह इस पर कब्ज़ा करने में सफल हो जाता है तो उसको सुपर पावर बनने से कोई नहीं रोक सकता है भारत के साथ वह जानबूझकर भारत को उकसाने का काम कर रहा है क्यो कि वह पूरी दुनिया का ध्यान भटकना चहाता है क्यो कि वह जानता है कि भारत का ओर भारत के प्रधान मंत्री का प्रभाव पूरी विश्व बिरादरी मे है वह अगर किसी ओर देश के संग करेगा तो कोई ध्यान नहीं देगा उस ने ऐसा किया भी जापान वियतनाम ताइवान हांगकांग सब जगहें पर कामयाब नहीं हुवा तो भारत से पंगा लिया ओर कामयाब हो रहा है दुनिया का ध्यान भटकने में। पूरी दुनिया करोना को भूलकर भारत चीन के विवाद पर केन्द्रित हो गयी है हमें यह जान लेना चाहिए कि चीन एक अवसरवादी देश है वह किसी भी परिस्थिति में अपने फायदे के लिए अवसरों को बनात है इस लिए हमें डरने की जरूरत नहीं है वह ऐसा कोई काम नहीं करेगा जिसे उसे नुकसान उठाना पङे क्यो कि भारत के साथ युद्ध करने पर उसका नूकसान है पर हमें सतर्क रहना चाहिए ।

नवीन पूगलीया
सीडीए 11
7003308383

Please Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *