राज्य में नये 456 कोरोना पीडित चिन्हित हुए. गंजाम में सबसे ज्यादा 166, अनुगुल -1, बालेश्वर -14, बरगढ़ -33, भद्रक -12, बलांगीर -4, कटक -13, ढेंकानाल -1, गजपति -1, जगतसिंहपुर -23, जाजपुर -57, कालाहांडी -1, कंधमाल- 3, केंद्रापाड़ा -5, केउंझार- 2 की पहचान की।
खुर्धा -21, कोरापुट -10, मयूरभंज -8, नबरंगपुर -24, नयागढ़ -4, पुरी -3, रायगढ़ -13, संबलपुर -15, सुंदरगढ़ -20 की पहचान की गई। राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 9526 तक पहुंच गई है। यह सूचना हमें ट्वीट के जरिए राज्य सरकार की सूचनाऔर लोकसंपर्क विभाग द्वारा प्राप्त हुई है.