माणिक घोष बाजार कोरोना अपडेट्स
2 नाबालक भी पाये गये कोरोना पॉजिटिव
माणिक घोष बाजार के एक ही कोरोना आक्रांत परिवार ने तोडे ; सारे ओडिशा कोरोना रिकॉर्ड
कटक, नगर के केंद्र में है माणिक घोष बाजार. यहाँ दिन भर ब्यवसाय गत गतिवधियां तेज रहती है.यहाँ एलोपैथी दवाओं का मुख्य विक्रय केंद्र है.
एलोपैथी दवाओं की होलसेल दुकानें यहाँ बडी मात्रा में हैं. यहाँ रिटेल दवा दुकानदार रोज बडी मात्रा में दूर दूर से आते हैं. ऐसे में दिन भर गहमागहमी रहती है. भीडभाड प्रायः रहती है. सडक जाम रहती है. इसके अलावा एलोपैथी और होम्योपैथी के 3 डोक्टरों की क्लीनिक है. 2 मंदिर हैं. सती मंदिर, शनि मंदिर.
इतनी सारी बातों के अलावा बडी संख्या में लोग यहाँ रहते हैं . घर से घर सटे हुए हैं. इन सबके मद्देनज़र स्थानीय लोग यहाँ कोरोना पोजिटिव की बडी संख्या सुनकर सुबह से ही भयंकर दहसत में आ गये हैं. लोग भयभीत अवस्था में
चल रहे हैं.
कोरोना आक्रांतों में हैं पुरुष
9 साल,11 साल, 23 साल
50 साल, 53 साल,55 साल ,56
साल टोटल (7 पुरुष)
महिला
38 साल ,39 साल ,52 साल ,55 साल टोटल 4 महिला
कटक मुनिसिपालटि रिपोर्ट संलग्न