कटक : कटक महानगर निगम ने कोरोना के बढ़ते संख्या को देखते हुए बहुत बड़ा फैसला लिया है। हमने आप लोगो को यह फैसला आज सब से पहले ही बता दिया था। आज महानगर निगम ने अचानक कोरोना महामारी की बढ़ती संख्या को सामने रख शटडाउन करने का निर्देश जारी किया। जैसे कि आप सभी को पता है शानिवार और रविवार सरकार का पहले से ही शटडाउन का निर्देश है। आज महानगर निगम के कमिश्नर ने अपने पद की पावर के आधार पर यह शटडाउन बढ़ा के 08.07.2020 मध्यरात्रि तक कर दिया है। यानी आनेवाले बुधवार रात्रि तक यह शटडाउन निर्देश जारी रहेगा।
अब नजर डालते है 8 तारीख तक रहने वाले शटडाउन के कुछ नियमो पर। क्या खुला रहेगा – आवस्यक सामग्री की दुकानें , खाद्य पदार्थ, सब्जी, दूध, अंडा, मछली, दवाई आदि की दुकानें संध्या 6 बजे तक खुले रखने की अनुमति है। आवस्यक सामग्री के कारखाने 33% कर्मचारी के साथ। बैंक और पोस्ट ऑफिस 33% कर्मचारी के साथ (बिना किसी ग्राहक के)। जरूरी मेडिकल सेवाये। पेट्रोल पंप, गेस एजेंसी, टेलीफोन विभाग । सरकारी कार्यालय 50 % कर्मचारियों के साथ। इसके साथ वाहन अनुमति के साथ। महानगर निगम की ऑफिसियल निर्देश कॉपी हम यह सलंग्न कर रहे है। उससे अधिक जानकारी ली जा सकती है।
