भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार ने राज्य को हरा भरा करने का निश्चय किया है. इसके तहत सभी को प्रत्येक चारा एक रुपये के भाव से दिया जायेगा.
ग्रामांचल में प्रत्येक ब्यक्ति को 10 चारा दिया जायेगा. शहरांचल में प्रत्येक ब्यक्ति को 5 चारा दिया जायेगा. राज्य को हरा भरा करने हेतु 13 करोड चारा सरकार बाँटेगी . ये विभिन्न तरह के पौधों के चारा होंगे.
ओडिशा सरकार ने यह भी घोषणा की है कि आगामी वन महोत्सव में 50 से ज्यादा लोग नहीं होंगे.