खबर अभी अभी
बोलबम पर ओडिशा में बंदिश
भुवनेश्वर, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने घोषणा की है कि ओडिशा में किसी भी शिव मंदिर में जलाभिषेक नहीं होसकता. बोलबम परंपरा पर
संपूर्ण बंदिश जारी की है राज्य सरकार .
कावडिय़ों की भीड इकट्ठा न हो इसीलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है. देवालय बंद रहेंगे. अतः कहीं किसी नदी या पुस्करणी से जल नहीं लेजासकते भक्त. यह सूचना प्रेसवार्ता कर स्पेशल रिलीफ कमिश्नर प्रदीप जेना ने दी
है.