कटक में कोरोना विकराल रुप
कैंसर अस्पताल में 55 कोरोना पीडित
माँ साथ 10 माह के शिशु को कोरोना
कटक, देखते ही देखते कटक में कोरोना ने विकराल रुप धारण कर लिया है. स्थानीय कैंसर अस्पताल में सबसे ज्यादा 55 कोरोना रोगी पाये गये हैं.
कैंसर अस्पताल में नर्स, 18 रोगी और 36 रोगी रिश्तेदार को कोरोना ने जकडा है. यह फिगर और भी बढ सकता है. प्रशासन ने सावधानी पूर्वक कोर्डन कर सभी को भुवनेश्वर कोविद अस्पताल में भेज दिये हैं.