भुवनेश्वर, शासन, प्रशासन, कोरोना रोकथाम, प्रबंधन, संचालन सब अपनी जगह लेकिन राजनीति अपनी जगह. नवीन ने अपने मातहत बिजेडी में एक बडा फेरबदल किया है.
इस पूरे बडे फेरबदल प्रकरण को आगामी 2021में होने वाले पंचायत , नगरपालिका और महानगर पालिका के चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है. नगरपालिका और 5 महानगर पालिका चुनाव को बिते 6 साल से ज्यादा होचुके हैं.चुनाव ओवरड्यू चल रहा है. वैसे ही राज्य में पंचायत चुनाव अगले साल ड्य् है.
नवनिर्मित संगठन में नवीन ने जंबो साइज की टिम बनायी है. वरिष्ठों को भी जगह मिली है. युवा वर्ग का भी ध्यान खासा रखा गया है. इसतरह नवीन इस मामले में
विरोधियों से 2 कदम आगे चल रहे हैं.