खबर अभी अभी
कटक महानगर एरिया में दुकानों के खुलने के समय को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. इसपर क्रांति ओडिशा के प्रतिनिधि ने महानगर कमिश्नर संग फोन पर बात की.
कमिश्नर साहिबा ने कहा कि हम ओडिशा सरकार के गाइडलाइन के हिसाब से कार्य करेंगे. अभी हमारी इस संबंध में. मीटिंग चल रही है. थोडी देर में इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जायेगी.
गौरतलब है कि ओडिशा सरकार के नये नियम के तहत रात्रि 9 से सुबह 5 बजे तक लोकडाउन रहेगा. हमारे अनुमान के अनुसार रात्रि 8 या साढे 8 तक दुकानों को
खुले रखने की औपचारिक घोषणा होसकती है.